उत्तराखंडः एक्शन में सीएम धामी, एडीएम और सीओ पर गिरी गाज
Dehradun News: उत्तरकाशी बवाल मामले में जनाक्रोश के बाद एडीएम रजा अब्बास और सीओ प्रशांत कुमार पर कार्रवाई की गई है। शासन ने आदेश जारी कर दोनों अधिकारियों को उत्तरकाशी से हटाकर देहरादून में संबद्ध कर दिया है। इस फैसले के पीछे जनाक्रोश रैली के आयोजकों, संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संगठन, की ओर से इन अधिकारियों के तबादले की मांग का प्रभाव माना जा रहा है।
24 अक्तूबर को उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ निकाली गई जनाक्रोश रैली के दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। प्रदर्शनकारी जब तय मार्ग से हटकर दूसरे मार्ग से जाने पर अड़े, तो ढाई घंटे तक गतिरोध जारी रहा। इस बीच, हालात बिगड़ने पर पथराव और लाठीचार्ज हुआ, जिसमें 9 पुलिसकर्मियों सहित कुल 27 लोग घायल हो गए। कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है।
बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद शाम को वापस लौट गए। उनके दौरे के बाद देर शाम ही एडीएम रजा अब्बास और सीओ प्रशांत कुमार को देहरादून में संबद्ध किए जाने के आदेश जारी हो गए। अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग में और सीओ प्रशांत कुमार को पुलिस मुख्यालय में संबद्ध किया गया है।
हालांकि, जनाक्रोश रैली के दौरान एडीएम रजा अब्बास मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन आयोजनकर्ता संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संगठन ने उन पर दूसरे समुदाय से होने के कारण अधिकारियों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, सीओ प्रशांत कुमार उस बेरिकेडिंग पर तैनात थे, जहां पथराव और लाठीचार्ज की घटना हुई। इस घटना के कारण उन्हें भी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा, जिससे उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया।