उत्तराखंडः एक्शन में सीएम धामी, एडीएम और सीओ पर गिरी गाज

खबर शेयर करें

Dehradun News: उत्तरकाशी बवाल मामले में जनाक्रोश के बाद एडीएम रजा अब्बास और सीओ प्रशांत कुमार पर कार्रवाई की गई है। शासन ने आदेश जारी कर दोनों अधिकारियों को उत्तरकाशी से हटाकर देहरादून में संबद्ध कर दिया है। इस फैसले के पीछे जनाक्रोश रैली के आयोजकों, संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संगठन, की ओर से इन अधिकारियों के तबादले की मांग का प्रभाव माना जा रहा है।

24 अक्तूबर को उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ निकाली गई जनाक्रोश रैली के दौरान स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। प्रदर्शनकारी जब तय मार्ग से हटकर दूसरे मार्ग से जाने पर अड़े, तो ढाई घंटे तक गतिरोध जारी रहा। इस बीच, हालात बिगड़ने पर पथराव और लाठीचार्ज हुआ, जिसमें 9 पुलिसकर्मियों सहित कुल 27 लोग घायल हो गए। कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद शाम को वापस लौट गए। उनके दौरे के बाद देर शाम ही एडीएम रजा अब्बास और सीओ प्रशांत कुमार को देहरादून में संबद्ध किए जाने के आदेश जारी हो गए। अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग में और सीओ प्रशांत कुमार को पुलिस मुख्यालय में संबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष को बेला तोलिया को मिली प्रशासक की जिम्मेदारी

हालांकि, जनाक्रोश रैली के दौरान एडीएम रजा अब्बास मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन आयोजनकर्ता संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संगठन ने उन पर दूसरे समुदाय से होने के कारण अधिकारियों को भ्रमित करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, सीओ प्रशांत कुमार उस बेरिकेडिंग पर तैनात थे, जहां पथराव और लाठीचार्ज की घटना हुई। इस घटना के कारण उन्हें भी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा, जिससे उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।