उत्तराखंडः पंडित को घर बुलाकर बनाया न्यूड वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐठें 2.57 लाख

खबर शेयर करें

Dehradun News: पंडित को उसके घर बुलाकर दूध में नशे की दवा मिलाकर बेहोश किया गया, और उसके बाद उसके न्यूड फोटो और वीडियो बनाए गए। इन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों ने पंडित से 2.57 लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कथित यूट्यूबर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।​

इस घटना में, वार्ड संख्या 14 निवासी एक व्यक्ति, जो शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होकर पूजा-पाठ का कार्य करते हैं, ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें वार्ड संख्या 17 निवासी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि, पत्नी वैभव अग्रवाल, द्वारा पूजा-पाठ के लिए घर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान बबीता ने उन्हें दूध दिया, जिसमें नशे की दवा मिलाई हुई थी। दूध पीने के बाद वे बेहोश हो गए, और फिर बबीता व उनके पति वैभव ने उनके कपड़े उतार कर नग्न फोटो और वीडियो बना ली।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

इसके बाद आरोपियों ने इन फोटो और वीडियो का उपयोग करके उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि यदि उन्होंने उनकी मांगी गई रकम नहीं दी, तो ये सामग्री वायरल कर दी जाएगी। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उन्हें फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2.57 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन हड़प लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी उन्हें बार-बार परेशान करने लगे और जब पीड़ित ने अपनी आर्थिक तंगी का हवाला दिया, तो आरोपियों ने उनकी वीडियो वायरल करने और किसी से भी बात करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में एसएसआई विनोद जोशी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बबीता और वैभव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं के स्टार जितेन्द्र तोमक्याल: मदकोट से निकलकर कुमाऊंनी म्यूजिक इंडस्ट्री में कमाया नाम

एसएसआई विनोद जोशी ने बताया कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ अधिक जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने इसी तरह अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी वैभव पर पहले से ही एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मामला दर्ज है, जिसकी चार्जशीट पहले ही न्यायालय में दाखिल की जा चुकी है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।