उत्तराखंड: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का गढ़वाली गीत हुआ रिलीज, फिर छाया उत्तराखंड
Jubin Nautiyal Song: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का उनकी मातृभूमि उत्तराखंड से प्यार किसी से छिपा नहीं है. वो अक्सर उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाते दिखाई देते हैं। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक और गढ़वाली सॉन्ग आया है. उनकी सुंदर प्रस्तुति”सुवा तेरी यादों मा” आपको सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म पर सुनने को मिलेगी। जिसमें जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज दी है। वहीं इस गाने के लेखक और म्यूजिक कंपोजर उत्तराखंड के मशहूर कलाकार अमित सागर हैं।
बता दें, ‘सुवा तेरी यादों मां’ एक रोमांटिक गाना है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका की यादों के बारे में बात कर रहा है। लोगों द्वारा इस गीत को खूब प्यार मिल रहा है। वहीं, इस गीत को मशहूर कलाकार व म्यूजिक कंपोजर अमित सागर द्वारा लिखा गया है और जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज दी है। गीत के वीडियो में प्रियांक आर्य और दिव्या नेगी अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं।
जुबिन नौटियाल की सुरीली और दिल को छू लेने वाली आवाज का जादू लोगों को दीवाना बना देती है। जुबिन नौटियाल न सिर्फ अपनी सोलो म्यूजिक एलबम्स के लिए मशहूर हैं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी प्लेबैक सिंगिंग भी काफी मशहूर है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक उनकी सिंगिंग की जमकर तारीफ करते हैं।
प्रियांक आर्या उर्फ पीकू एक कलाकार है और बचपन से ही थिएटर कर रहे हैं। उन्होंने नाटक लिखे हैं और कई टीवी एपिसोड, वेब श्रृंखला आदि में अभिनय भी किया है। वह अपनी कॉमेडी के चलते इंस्टाग्राम मे छाए रहते है। इंस्टाग्राम में उनके 120k फॉलोवर्स है।