उत्तराखंड: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का गढ़वाली गीत हुआ रिलीज, फिर छाया उत्तराखंड

खबर शेयर करें

Jubin Nautiyal Song: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का उनकी मातृभूमि उत्तराखंड से प्यार किसी से छिपा नहीं है. वो अक्सर उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाते दिखाई देते हैं। बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक और गढ़वाली सॉन्ग आया है. उनकी सुंदर प्रस्तुति”सुवा तेरी यादों मा” आपको सभी ऑडियो प्लेटफॉर्म पर सुनने को मिलेगी। जिसमें जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज दी है। वहीं इस गाने के लेखक और म्यूजिक कंपोजर उत्तराखंड के मशहूर कलाकार अमित सागर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-25 को होगी मतगणना, पुलिस ने बदला शहर के वाहनों को रूट

बता दें, ‘सुवा तेरी यादों मां’ एक रोमांटिक गाना है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका की यादों के बारे में बात कर रहा है। लोगों द्वारा इस गीत को खूब प्यार मिल रहा है। वहीं, इस गीत को मशहूर कलाकार व म्यूजिक कंपोजर अमित सागर द्वारा लिखा गया है और जुबिन नौटियाल ने अपनी मधुर आवाज दी है। गीत के वीडियो में प्रियांक आर्य और दिव्या नेगी अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजस्थान के शादीशुदा प्रेमी और अल्मोड़ा की प्रेमिका के बीच मारपीट, होटल में पहुंची पुलिस

जुबिन नौटियाल की सुरीली और दिल को छू लेने वाली आवाज का जादू लोगों को दीवाना बना देती है। जुबिन नौटियाल न सिर्फ अपनी सोलो म्यूजिक एलबम्स के लिए मशहूर हैं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी प्लेबैक सिंगिंग भी काफी मशहूर है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक उनकी सिंगिंग की जमकर तारीफ करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-नगर निगम के वार्डों में किसकी जीत, देखिए अपने वार्ड का रिजल्ट

प्रियांक आर्या उर्फ पीकू एक कलाकार है और बचपन से ही थिएटर कर रहे हैं। उन्होंने नाटक लिखे हैं और कई टीवी एपिसोड, वेब श्रृंखला आदि में अभिनय भी किया है। वह अपनी कॉमेडी के चलते इंस्टाग्राम मे छाए रहते है। इंस्टाग्राम में उनके 120k फॉलोवर्स है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।