उत्तराखंड: (बड़ी खबर)- नकली नोटों के साथ हल्द्वानी निवासी युवक गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था कारोबार

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News: गुरुवार की शाम चैकिंग के दौरान आइटीआइ टनकपुर के पास मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को एक लाख पांच हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि वह नकली नोट हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से लाया था और उन्हें टनकपुर में असली के भाव में चलाने की फिराक में था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में छात्र महोत्सव की धूम, लोकनृत्य प्रतियोगिता में बद्रीनाथ सदन प्रथम

जानकारी देेते हुए थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस टीम आइटीआइ के पास पहुंची और संबंधित व्यक्ति को पकडऩे के लिए जाल बिछा दिया। मोटर साइकिल संख्या- यूके 06एयूए 5310 को रोककर चैकिंग की गई तो वाहन चालक मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी वार्ड चार, सितारगंज ऊधमसिंह नगर के पास से एक लाख पांच हजार रुपये की नकली करेंसी बदामद हुई। जिसमें 100 रुपये के नोटों की सात गड्डियों में 68 हजार रुपये, 500 रुपये की एक गड्डी में 37 हजार रुपये थे। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

Ad

वह नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नंबर 17, गली नंबर नौ रामपुर रोड हल्द्वानी से लाया था। जिसे टनकपुर क्षेत्र में असली नोटों के भाव में चलाने की तैयारी कर रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर, चम्पावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान, एसओजी प्रभारी वीरेन्द्र रमौला, उपनिरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबल मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी, दीपक प्रसाद, शाकिर अली और कांस्टेबल विजय कुमार शामिल थे।1

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।