उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-11 अप्रैल तक ऑरेंज अलर्ट जारी, बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से लेकर 11 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, हालांकि इससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिलेगी।
पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि 9 अप्रैल को उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि भी देखी गई।

10 और 11 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 10 और 11 अप्रैल को बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। इन दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
थराली और पिथौरागढ़ में भारी नुकसान
मंगलवार 9 अप्रैल को भी मौसम का असर साफ देखने को मिला। चमोली जिले के थराली में भारी बारिश के कारण गदेरे उफान पर आ गए, जिससे कई वाहन मलबे में दब गए। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में हुई ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी, कई इलाकों में फसलें बर्बाद हो गईं।













