उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-दिसंबर के बिजली बिल में मिलेंगी प्रति यूनिट इतनी छूट, आदेश जारी

खबर शेयर करें

Dehradun News: उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों में दी गई व्यवस्था के अनुसार उत्तराखण्ड पाॅवर काॅरपोरेशन ने विद्युत उपभोक्ताओं को दिसंबर 2024 के विद्युत बिलों में भी छूट देने के संबंध में आदेश निर्गत कर दिए हैं। विद्युत उपभोक्ताओं को बिल में ₹ 0.85 प्रति यूनिट की छूट प्रदान की जाएगी।

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के टैरिफ विनियमों के अनुसार यदि यूपीसीएल की मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से अधिक होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फ्यूल एण्ड पावर पर्चेच कॉस्ट एडजेस्टमेंट (FPPCA) मद में चार्ज किया जाता है। इसके विपरीत यदि मासिक विद्युत क्रय लागत अनुमोदित विद्युत क्रय लागत से कम होती है तो उसे उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में FPPCA मद में वापिस किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने किया जीते हुए पार्षदों का स्वागत

उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ आदेश 28-03-2024 द्वारा वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत ₹ 5.03 प्रति यूनिट अनुमोदित की गई थी, जिसके सापेक्ष यूपीसीएल की अप्रैल, 2024 से अक्टूबर, 2024 की अवधि में औसत विद्युत क्रय लागत ₹ 4.69 प्रति यूनिट रही। इस प्रकार अप्रैल से अक्टूबर 2024 की अवधि में यूपीसीएल की विद्युत क्रय लागत में अनुमोदित विद्युत क्रय लागत के सापेक्ष ₹ 0.34 प्रति यूनिट (6.77 प्रतिशत) की कमी आयी, जिसके कारण विद्युत क्रय लागत मद में भारी बचत हुई। विद्युत क्रय लागत में इस प्रकार हुई बचत की धनराशि को यूपीसीएल द्वारा मासिक आधार पर उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में एफपीपीसीए मद में छूट प्रदान की जा रही है। यूपीसीएल द्वारा पूर्व माह की भांति दिसंबर माह में भी ₹103.52 करोड़ (₹ 0.85 प्रति यूनिट) की उपभोक्ता बिलों में छूट प्रदान करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। दिसंबर 2024 के विद्युत उपभोग के सापेक्ष बिजली बिलों में श्रेणीवार FPPCA मद में मिलने वाली छूट निम्नानुसार है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- बरेली रोड पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट

घरेलू 25 पैसे से 68 पैसे

अघरेलू 98 पैसे

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 92 पैसे

प्राइवेट ट्यूबवैल 30 पैसे

कृषि गतिविधयां. 42 पैसे

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजपुरा वार्ड 12 में नवनियुक्त पार्षद प्रीति आर्या ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, उमड़ी लोगों की भीड़

एलटी इण्डस्ट्री 91 पैसे

एचटी इण्डस्ट्री 91 पैसे

मिक्स लोड 85 पैसे

रेलवे ट्रैक्शन 85 पैसे

ईवी चार्जिंग स्टेशन 81 पैसे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।