उत्तराखंडः बड़ी खबर)-नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च सीमा तय

खबर शेयर करें

Dehradun News: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है। आयोग का लक्ष्य है कि 25 दिसंबर से पहले प्रदेश में नगर निकाय चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करा दिए जाएं। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने निर्देश जारी करते हुए प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा तय कर दी है और “अधिकतम चुनाव व्यय और लेखा प्रस्तुति आदेश 2024” को लागू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

चुनाव खर्च की सीमा नगर निगम के लिए

  • नगर प्रमुख:
    • 40 वार्ड तक: 20 लाख रुपये
    • 41 से 60 वार्ड: 25 लाख रुपये
    • 61 या उससे अधिक वार्ड: 30 लाख रुपये
  • उप नगर प्रमुख: 2 लाख रुपये
  • सभासद: 3 लाख रुपये

नगर पालिका परिषद के लिए

  • अध्यक्ष:
    • 10 वार्ड तक: 6 लाख रुपये
    • 10 से अधिक वार्ड: 8 लाख रुपये
  • सदस्य: 80 हजार रुपये
यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

नगर पंचायत के लिए

  • अध्यक्ष: 3 लाख रुपये
  • सदस्य: 50 हजार रुपये

चुनावी खर्च पर सख्त निगरानी

राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ किया है कि प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की कड़ी निगरानी की जाएगी। प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों के खर्च का निरीक्षण और उनके द्वारा प्रस्तुत लेखा-जोखा का परीक्षण किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को रोकना है। निकाय चुनावों को लेकर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। खर्च सीमा तय किए जाने से चुनावी प्रक्रिया में नियंत्रण और संतुलन की उम्मीद बढ़ी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।