उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- पुलिस ने दबोचा शातिर बच्चा चोर, ऐसे करता था बच्चा चोरी…

खबर शेयर करें

Haridwar News: बच्चा चोरी होनी खबरें आते रहती है। ऐसे में उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक बच्चा चोरी कर बेचने वाला आरोपी पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद से चोरी हुए दो बच्चों को बरामद कर लिया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल अब अन्य मामलों की तह तक पहुंचने में लग गई है। पूछताछ में आरोपी ने ऐसे खुलासे किये की पुलिस भी दंग रह गई।

आज एसएसपी अजय सिंह ने मायापुर चैकी में घटना का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी चाइल्ड लाइन और अनाथालय के फर्जी दस्तावेजों के सहारे आरोपी बच्चा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इससे पहले लक्सर क्षेत्र की एक बच्ची का अपरहण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी बच्चा चोर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः प्रदेश संगठन मंत्री भूपेश बिष्ट ने दी नवनियुक्त महिला पदाधिकारियों को बधाई

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि दिल्ली और गाजियाबाद से दो बच्चों को चुराया है। आरोपी मोहम्मद मुस्ताक कादरी निवासी बदायू ने बच्चों को देहरादून में बेचा था। पूछताछ में बताया कि लोगों की नजरों में धूल झोंकने के लिए उसने चाइल्ड लाइन और अनाथालय दिल्ली के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे हैं। वह किराये के कमरे में रहता था वहां लोगों को बताता था कि वह ऑफिसर बताता था। पुलिस ने खुसाला कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
………..

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।