उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-बागेश्वर में अंग्यारी महादेव के संत की हत्या, मंदिर के पास मिला शव

खबर शेयर करें

Bageshwar News: अंग्यारी महादेव शिव धाम के महाराज निर्माण (50) की हत्या कर दी गई। उनका शव मंदिर से लगभग 500 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। राजस्व पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई है और इस संबंध में कर्णप्रयाग के एक टैक्सी चालक को हिरासत में लिया है। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस को इस मामले में कुछ अहम सुराग मिले हैं। महाराज के साथ एक अन्य साधु भी था, जो फिलहाल लापता है। राजस्व पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

राजस्व पुलिस के मुताबिक, मजकोट के ग्राम प्रधान मदन मोहन गुसाई और व्यापार संघ गरुड़ के अध्यक्ष महेश ठाकुर ने मंगलवार को अंग्यारी महादेव मंदिर से लगभग 500 मीटर दूर महाराज का शव पड़े होने की सूचना एसडीएम गरुड़ और पटवारी पिंगलों को दी। सूचना मिलने पर डीएम आशीष भटगांई के निर्देश पर एसडीएम जितेंद्र वर्मा, सीओ अंकित कंडारी, नायब तहसीलदार प्राची बहुगुणा, थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी और पटवारी कुंदन प्रसाद दोपहर बाद घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर राजस्व पुलिस ने महाराज का शव बरामद किया। इसके बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: राजनीतिक विज्ञान से संबंधित 20 सामान्य ज्ञान के प्रश्न

महाराज के भक्तों ने भी उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की है, जिससे गोमती घाटी और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भक्तों ने पुलिस से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाए। मजकोट के ग्राम प्रधान मदन गिरि गुसाई और लोहागढ़ी निवासी महेश ठाकुर के अनुसार, अंग्यारी महादेव के महाराज निर्माण 23 नवंबर को बदरीनाथ धाम से अपने सहयोगी साधु अर्जुन दास के साथ टैक्सी में सवार होकर अंग्यारी महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए थे। उसी दिन शाम करीब पांच बजे, महाराज को माईथान में अभिषेक पुंडीर की दुकान पर अपने सहयोगी साधु अर्जुन दास और टैक्सी चालक के साथ बैठे देखा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नर्स से छेड़छाड़ मामले में आया नया मोड़, उधार लिए थे रूपये

मजकोट के ग्रामीणों के अनुसार, महाराज के साथ बदरीनाथ से आए साधु अर्जुन दास भी अंग्यारी महादेव मंदिर नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि साधु अर्जुन दास फिलहाल लापता हैं, जिससे घटना को लेकर संदेह और बढ़ गया है। लोहागढ़ी निवासी और व्यापार संघ गरुड़ के अध्यक्ष महेश ठाकुर ने मामले की गहराई से जांच कराने की अपील की है। वहीं, मजकोट के ग्राम प्रधान ने बताया कि महाराज के शव का पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।