उत्तराखंडः (Big News)-भारी बारिश का अलर्ट, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में बंद रहेंगे स्कूल…
Almora News: प्रदेश में 7 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कल अल्मोड़ा जिले में भी स्कूलों में अवकाश रहेगा। प्रभारी डीएम सीएस मर्तोलिया ने इसकी पुष्टि की है। प्रभारी डीएम ने बताया की बारिश की चेतावनी को देखते हुए कल अल्मोड़ा जिले के सारे सरकारी, अशासकीय, निजी स्कूल बंद रहेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। इसके लिए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। आगे पढ़िये…
इधर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चम्पावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सात अक्टूबर शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने के आदेश जारी किए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में गुरुवार से तीन दिन भारी वर्षा के आसार हैं। छह और आठ अक्टूबर को भारी से भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।