उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-अगले 3 घंटे में अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, हल्द्वानी ,रानीखेत ,गंगोलीहाट रामनगर ,लालकुआ, खटीमा में भारी बारिश का अलर्ट

Uttarakhand Weather: अगले 3 घंटों में ( रेड अलर्ट दिनांक 01/09/2025, 9:22 AM बजे से दिनांक 01.09.2025, 12:22 PM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, चंपावत, नैनीताल, पिथोरागढ़, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा -हल्द्वानी ,धामपुर ,रानीखेत ,गंगोलीहाट काशीपुर ,रामनगर ,लालकुआ खटीमा तथा इनके आस पास वाले छेत्रों मे भारी वर्षा/तेज से बहुत तीव्र वर्षा के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना है






















