उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-निकाय चुनाव में मतदाता बनने का एक और मौका, इस दिन से चलेगा विशेष अभियान

खबर शेयर करें

Uttrakhand News: राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश देते हुए पत्र जारी किया है, जिसमें आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, निकाय चुनाव अगले वर्ष होने की संभावना है। चुनाव से पहले, मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए व्यापक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। नियमों के तहत, वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, किसी गलती को संशोधित करने, या नाम हटाने का कार्य नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि तक किया जा सकता है।

इसी क्रम में, निर्वाचन आयोग ने विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। यह अभियान 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा। इन तीन दिनों के दौरान सभी कर्मचारी संबंधित मतदान स्थलों पर मौजूद रहेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदाताओं को आवश्यक फॉर्म आसानी से उपलब्ध हों। मतदाता अपनी जानकारी को सही करने के लिए फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इन भरे हुए फॉर्म को मतदान केंद्रों के साथ-साथ नगर निकाय कार्यालयों, तहसीलों और जिला मुख्यालयों में भी जमा किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गजराज ने पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के पक्ष में नुक्कड़ सभा कर मांगें वोट

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इन सभी फॉर्म की सूचियां तैयार करेंगे और यह कार्य 15 दिसंबर तक पूरा करके आयोग को भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त, आयोग ने यह भी जानकारी दी है कि सभी नगर निकायों की अद्यतन मतदाता सूची 7 दिसंबर (बृहस्पतिवार) को आधिकारिक वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जारी कर दी जाएगी। यह सूची जनसामान्य के लिए नगर निकाय कार्यालयों, तहसीलों और जनपद मुख्यालयों पर भी उपलब्ध होगी। इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र मतदाता का नाम सही तरीके से सूची में शामिल हो और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (जरूरी खबर)-इस दिन तक ऑटो-टेंपो सत्यापन का अंतिम मौका, पहले आओ, पहले पाओ"

सभी मतदाता इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर अपनी जानकारी की पुष्टि करें। यदि सूची में नाम शामिल नहीं है, संशोधन की आवश्यकता है, या किसी का नाम हटवाना हो, तो संबंधित फॉर्म भरकर समय पर जमा कराएं। यह अभियान मतदाताओं के लिए अपने अधिकारों को सुनिश्चित करने का एक सुनहरा अवसर है।

फॉर्म और उनके उपयोग:

आयोग ने विभिन्न कार्यों के लिए फॉर्म जारी किए हैं, जिनका उपयोग मतदाता अपनी जरूरतों के अनुसार कर सकते हैं:

  1. फॉर्म 1-क:
    • उद्देश्य: नए मतदाता का नाम जोड़ने के लिए।
    • यह फॉर्म उन लोगों के लिए है जो पहली बार मतदाता सूची में शामिल हो रहे हैं।
  2. फॉर्म 1-ख:
    • उद्देश्य: मतदाता सूची में नाम में किसी प्रकार का संशोधन करने के लिए।
    • इसमें नाम, पते या अन्य व्यक्तिगत जानकारी को सुधारने की सुविधा दी जाती है।
  3. फॉर्म 1-ग:
    • उद्देश्य: मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए।
    • यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश अयोग्य हो गया है या अन्यत्र स्थानांतरित हो गया है, तो उसका नाम इस फॉर्म के माध्यम से हटवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।