उत्तराखंडः (बड़ा हादसा)- आपस में टकराई छह गाड़ियां, एक की मौत कई घायल
Dehradun News: आसारोड़ी चेक पोस्ट पर हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। दुर्घटना में छह गाड़ियां एक-दूसरे से टकराकर पलट गईं, जिसमें दो सेल्स टैक्स अधिकारियों सहित कई लोग घायल हो गए। यह हादसा बुधवार रात को हुआ, और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास हुए इस हादसे का कारण जांच के दौरान वाहनों की कतार में अचानक ब्रेक लगाना बताया जा रहा है। अधिकारियों ने जांच के लिए एक यूटिलिटी वाहन को रोका था, जिसके पीछे एक कार और कंटेनर थे। जैसे ही कार ने ब्रेक लगाए, कंटेनर के ड्राइवर का ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रहा, और उसने यूटिलिटी वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से यूटिलिटी और कंटेनर दोनों पलट गए।
इसके बाद, पीछे से आ रहे दो डंपर भी कंटेनर से टकरा गए और पलट गए। घटनास्थल पर एक और कार और एक बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एसएचओ पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि हादसे में यूटिलिटी में सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखदेव निवासी दमकड़ी सहारनपुर के रूप में हुई। सुखदेव का बेटा सुधांशु गंभीर रूप से घायल है। इस दौरान सेल्स टैक्स के कर्मचारी सुमन दास और नवीन महर भी घायल हुए हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।