उत्तराखंड:(बधाई भुला)– पहाड़ के कार्तिक बने सेना में सेना में लेफ्टिनेंट, खुशी से झूम उठा परिवार

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड से लगातार प्रतिभा निकलकर सामने आ रही है। आज हर क्षेत्र में देवभूमि का डंका बज रहा है। सेना में हमेशा से उत्तराखंड के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। अब नैनीताल जिले के धनियाकोट निवासी कार्तिक जोशी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कार्तिक भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट इंजीनियरिंग रेजीमेंट में शामिल हुए हैं। कार्तिक के लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशी माहौल है।

बता दे कि मूलरूप से धनियाकोट निवासी कार्तिक जोशी ने अपनी शुरुवाती शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने आईपी यूनिवर्सिटी से बीटेक पूरा किया। टेक्निकल एंट्री के तहत उनका चयन भारतीय सेना की इंजीनियरिंग रेजिमेंट में बतौर लेफ्टिनेंट हुआ है। कार्तिक के पिता कैलाश चंद जोशी यूनीटेक कंपनी में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर है। जबकि माता शांति जोशी ग्रहणी है। उनकी छोटी बहन दिल्ली से ही नर्सिंग में एमएससी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः श्रीराम बारात का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

कार्तिक के दादा भी सेना में 24 वर्ष सेवा दे चुके है। उनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने देश सेवा के क्षेत्र में जाने का मन बनाया था। उन्होंने अपनी सफलता का उनके दादाजी रामदत्त जोशी, दादी दुर्गा जोशी और अन्य परिजनों को दिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।