उत्तराखंड : विजय हजारे वनडे के लिए क्रिकेट टीम की घोषणा, नैनीताल जिले के पांच खिलाड़ी चयनित

खबर शेयर करें

Haldwani News: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने विजय हजारे वनडे ट्राफी के लिए उत्तराखंड की 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में हल्द्वानी के पांच खिलाड़ी जगह बनाने में सफल हुए हैं। चैंपियनशिप 12 नवंबर से मुंबई में होगी।

2 नवंबर को उड़ीसा की टीम के साथ पहले वनडे मुकाबले में उतरेगी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया टीम में हल्द्वानी के ऑलराउंडर दीक्षांशु नेगी को उपकप्तान की जिम्मेदारी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में शानदार तीन अर्धशतक लगाने वाले हल्द्वानी के पीयूष जोशी, हल्द्वानी के गौलापार निवासी सलामी बल्लेबाज कमल कन्याल, हल्द्वानी निवासी ऑलराउंडर मयंक मिश्रा और हल्द्वानी के ही विकेट कीपर बल्लेबाज वैभव भट्ट शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हल्द्वानी की लैब में दो मरीजों में मिला H3N2 Influenza वायरस...

टीम –

आकाश मधवाल कप्तान और दीक्षांशु नेगी उपकप्तान , जीवनजोत सिंह, कमल कन्याल, अवनीश सुधा, आदित्य तरे, पीयूष जोशी, कुनाल चंदेला, प्रियांशु खंडूरी, स्वप्निल सिंह, मयंक मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, राजन कुमार, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, दीपक धपोला, अग्रिम तिवारी, अभय नेगी को टीम में जगह मिली है। विशाल डंगवाल, विजय जेठी, गौरव कंबोज, धनराज सिंह और हरजीत सिंह को स्टेंड बाय में रखा है।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *