उत्तराखंडः मौसम विभाग का अलर्ट, इन तीन जिलों में बारिश की संभावना…
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड मौसम विभाग ने जनपद स्तरीय मौसम के पूर्वानुमान अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि कल भी अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।
दरअसल उत्तराखंड में पिछले महीने से सामान्य से 52 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 5 से 12 जुलाई के बीच सामान्य से भी ज्यादा बारिश हुई लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आगे भी इसी तरह की बारिश जारी रहेगी उन्होंने बताया कि आज उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि शुक्रवार यानी कल को अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।