उत्तराखंड: मुफ्त बिजली के बाद वन मंत्री हरक की एक और बड़ी घोषणा, पढिय़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Uttarakhand: उत्तराखंड में धामी सरकार बनने के बाद सभी मंत्री एक्टिव हो गयेे है। हाल ही में वन मंत्री व ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश में फ्री बिजली की घोषणा की थी। अब उन्होंने एक और घोषणा कर दी है। राज्य की सक्रिय चार हजार वन पंचायतों/इको समितियों के खाते में न्यूनतम एक लाख की धनराशि डाली जाएगी। इस कदम सेे वनाग्नि पर रोक लगेगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।’

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

शुक्रवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने वन अधिकारियों की बैठक में वन विकास से सम्बंधित योजनाए, सेवा नियमावली, पदोन्नति में शिथिलीकरण एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान बैठक में अधिकारियों द्वारा वनों के विकास से सम्बंधित योजनाए, रिक्त पदों की जानकारी एवं अन्य कार्यो का विवरण मंत्री के समक्ष रखा।

वन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंहा भी खाली पद हो, उन्हें जल्द से जल्द भरे जाने की प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय मे पूरा कर ले। वनों के विकास, सरक्षण एवं संवद्र्धन में वन आरक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, बिना फारेस्ट गार्ड के किसी भी योजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है। वनों के विकास के लिए प्रदेश में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

इसके अलावा मंत्री हरक सिंह रावत ने घोषणा की कि ’वन पंचायतों की वनाग्नि को रोकने में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य की सक्रिय चार हजार वन पंचायतों/इको समितियों के खाते में न्यूनतम एक लाख की धनराशि डाली जाएगी। जिससे वनाग्नि पर रोक लगेगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।’

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।