Uttarakhand: हाय रे बेरोजगारी, PCS के एक पद के लिए करीब 807 उम्मीदवार

खबर शेयर करें

Dehradun News: उत्तराखंड में पीसीएस की प्री परीक्षाओं को लेकर एक पद के सापेक्ष लगभग 807 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। बेरोजगारी का आलम भैया है की पीसीएस कि 318 पदों की भर्ती के लिए 256935 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है इसके लिए लगभग 13 जिलों के 26 शहरों के 680 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन होगा। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जबकि दूसरा सत्र 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा।

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा आवेदनकरता देहरादून जिले में हैं जहां 71687 उम्मीदवार हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 38120 उम्मीदवार हैं। हल्द्वानी में 27526 उम्मीदवार हैं। रुद्रपुर में 10380 उम्मीदवार हैं। प्रशासन 680 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित करा रहा है।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *