त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आइसक्रीम, अनानास, इमली, घंटी होगें चुनाव चिह्न

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा/हल्द्वानी: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के साथ ही उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक दी है। अब सोमवार 8 जुलाई से लेकर बुधवार 10 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

चुनाव चिह्नों के आवंटन की प्रक्रिया भी तय कर दी गई है। ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों को इस बार पारंपरिक और रोचक प्रतीकों से नवाजा जाएगा। इनमें अनाज की बालियां, आइसक्रीम, अनानास, इमली, घंटी, कार, किताब, चारपाई और कैरम बोर्ड जैसे चुनाव चिह्न शामिल हैं।

Ad

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के उम्मीदवारों को टॉर्च, कांच का गिलास, गुड़िया, नारियल और पतंग जैसे प्रतीक दिए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मुकाबला और दिलचस्प बन सकता है, क्योंकि इनके लिए उगता सूरज, गिटार, कप-प्लेट, कलम-दवात, चश्मा, कुल्हाड़ी, छाता, केतली, झोपड़ी, गमला और खजूर का पेड़ जैसे प्रतीक चिह्न तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीपा दर्मवाल ने ग्राम प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में किया जनसंपर्क, बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा चरण 28 जुलाई को मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। 31 जुलाई को मतगणना की जाएगी और उसी दिन नतीजों की घोषणा भी संभावित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 12 जुलाई को इस जिले इन क्षेत्रों के स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने की छुट्टी घोषित

जिले में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशी अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क में जुट गए हैं। वहीं प्रशासन भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।