दुनियां 5 जी चला रही है, उत्तराखंड के इस गांव में पहली बार बजी फोन की घंटी

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: मोबाइल फोन आ हर किसी की जरूरत बन चुका है। एक ही परिवार में कई सदस्यों के पास अपने पर्सनल मोबाइल फोन है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर रूपये के आदान-प्रदान और शॉपिंग तक मोबाइल फोन से हो रही है। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि 5 जी के इस दौर में एक गांव ऐसा भी जहां पहली बार फोन की घंटी बजी है, तो आपको हैरानी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पत्नी ने पति को की वीडियो कॉल, बोली बच्चों का ख्याल रखना

खुशी के उछले ग्रामीण

जी हां हम बात कर रहे है उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ की। जहां चीन सीमा से सटे माइग्रेशन ग्राम पंचायत नाबी पहली बार फोन की घंटी बजी तो गांव की लोग खुशी से उछल पड़े। एक ओर जहां दुनियां 5 जी के बाद आगे की ओर बढ़ रही है वहीं ग्राम पंचायत नाबी पहली बार फोन बजा।

Ad

आपदाकाल में दे सकेंगे सूचना

व्यास घाटी के ग्राम पंचायत नाबी करीब 10,500 फुट में पहली बार फोन की घंटी बजने के बाद वहां के ग्रामीणों ने निचली घाटी में रह रहे अपने परिजनों से बात कर हालचाल जाना। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह निजी कंपनी जिओ ने नाबी में संचार सुविधा शुरू कर दी थी। टावर लगने के बाद अब आदि कैलाश यात्री और सीमा सुरक्षा में लगे कार्मिकों को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान नाबी सनम देवी ने कहा कि आपदाकाल व आपातकाल में वह समय पर प्रशासन को सूचना दे पाएंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।