ICC World Cup 2023: कोहली ने किया कमाल, तोड़ा सचिन और संगाकारा का रिकॉर्ड…
India vs Australia ICC World Cup 2023: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए केएल राहुल, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल हो पाई। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
कोहली अब सीमित ओवर्स के ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सीमित ओवर्स के ICC टूर्नामेंट्स में 2785 रन बनाए हैं। वहीं सचिन ने 2719 रन बनाए थे। जबकि रोहित शर्मा ने 2422 रन बनाए हैं।
2785 रन- विराट कोहली
2719 रन- सचिन तेंदुलकर
2422 रन- रोहित शर्मा
1707 रन- युवराज सिंह
1671 रन- सौरव गांगुली
कोहली ने वनडे में एक नॉन ओपनर के रूप में 113 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। कुमार संगाकारा ने 112 बार ऐसा किया है। रिकी पोंटिंग ने 109 बार और जैक कैलिस ने वनडे में 102 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है।
विराट कोहली- 113 बार
कुमार संगकारा- 112 बार
रिकी पोंटिंग- 109 बार
जैक कैलिस- 102 बार