गौतम की कोचिंग में टीम इंडिया पर ‘गंभीर’ संकट, रिकॉर्ड्स देख पकड़ लेंगे माथा!

खबर शेयर करें

बतौर भारतीय बैटर गौतम गंभीर का रिकॉर्ड जितना बेहतरीन था, उतना ही उम्मीद थी कि वह टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर भी शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे, लेकिन जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है, तब से भारत को ऐसी शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा, जिससे पुराने सारे कोच की मेहनत पर पानी फिर गया है।

जुलाई 2024 में गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने और तब से भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। भले ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और एशिया कप 2025 का खिताब जीता हो, लेकिन कुछ ऐसी हार भी रही, जिन्हें भूलना ही बेहतर होगा। 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार और 25 साल में पहली बार क्लीन स्वीप होना, इससे टीम इंडिया के माथे पर बड़ा कलंक लगा। ऐसे में एक नजर डालते हैं गौतम गंभीर की कोचिंग के दौरान भारत के शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लिस्ट।

दरअसल, 2024 में न्यूजीलैंड से घर पर पहली बार 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार कीवी टीम से घर पर शर्मसार होना पड़ा है। इंदौर में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

विराट कोहली ने वनडे का 54वां शतक लगाया, लेकिन वो भी टीम को हार से बचा नहीं पाए। 2024 में गौतम गंभीर की कोचिंग में ही भारत ने 36 साल बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाई थी और अब 2026 में इन्हीं गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने 37 साल में पहली बार न्यूजीलैंड से घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। 

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधायक के पुत्र पर हमला लोकतंत्र पर सीधा वार, अपराधियों पर हो कठोर कार्रवाई : हेमंत साहू

खास बात है कि न्यूजीलैंड की टीम में कई युवा खिलाड़ी थे, जिनमें से क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, आदित्य अशोक और जैक फाल्क्स ने तो इसी सीरीज में डेब्यू किया। साल 1989 में पहली बार भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड ने पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है। इसके साथ ही साल 2019 के बाद भारत को पहली बार अपने घर में पहली बार वनडे सीरीज गंवाई है।

इस हार के साथ ही इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे में अपराजेय रिकॉर्ड टूट गया। यहां खेले आठ मैचों में भारत की यह पहली हार है। टीम की हार ने भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ ही कप्तान शुभमन गिल की नीतियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

गंभीर के कार्यकाल में टीम को घर में पांच टेस्ट के अलावा न्यूजीलैंड से पहली बार घर में वनडे सीरीज गंवानी पड़ी है। वहीं शुभमन गिल इस समय फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। इस कारण उन्हें टी-20 टीम से भी बाहर होना पड़ा है। अब घरेलू मैदान पर सीरीज गंवाने से बतौर कप्तान उनकी साख कमजोर हुई है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकगायिका बबीता देवी का नया गीत ‘त्वे भाना खातिर’ हुआ रिलीज, फिर बिखेरा सुरीली आवाज़ का जादू

कोचिंग में टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड्स

  • 1997 के बाद श्रीलंका से पहली बार वनडे सीरीज हारी- अगस्त 2024
  • 1988 के बाद न्यूजीलैंड से पहली बार घरेलू टेस्ट हारी
  • पहली बार 2012 के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज हारी – नवंबर 2024
  • पहली बार 2000 के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई – नवंबर 2024
  • घरेलू टेस्ट में सबसे कम स्कोर (46) बनाया – अक्टूबर 2024
  • रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट हार दर्ज की – नवंबर 2025
  • पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सके
  • 2015 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी
  • न्यूजीलैंड से पहली बार घरेलू वनडे सीरीज हारी- 2026
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।