T20 World Cup 2024: आज भारत हारा ने सेमीफाइनल से बाहर, देख लिजिए समीकरण

खबर शेयर करें

T20 World Cup 2024: नवंबर में जब अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ था, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिली हार को भारतीय क्रिकेट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति भूल नहीं पाया है। अब यहां कंगारुओं से ब्याज सहित मूलधन वसूलने का सुनहरा मौका है। इस मैच में जीत न सिर्फ भारत को आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचा देगी, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर कर देगी, बशर्ते 26 जून को अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हरा दे, लेकिन अगर भारत आज का मैच हार गया तो क्या होगा?

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(शाबास भुला)- बागेश्वर के कल्पेश का राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग के लिए हुआ चयन, आप भी दीजिए बधाई

दरअसल, पूरा मामला 122 रन का है। यदि ऑस्ट्रेलिया आज भारत को 42 या उससे ज्यादा रन से हरा देता है और फिर अफगानिस्तान 25 जून को बांग्लादेश को 81 या उससे ज्यादा रन से हरा देता है तो भारत का नेट रन रेट इन दोनों टीम से कम हो जाएगा। इस स्थिति में ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे। हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है क्योंकि फिलहाल भारत का रन रेनट सबसे ज्यादा यानी +2.425 है। ऑस्ट्रेलिया का +0.223 है। अफगानिस्तान का -0.650 है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-पुलिस और सचिवालय समीक्षा अधिकारी की भर्ती की तिथि बदली, देखिए नई तिथियां

आज ऑस्ट्रेलिया को जीतने के साथ यह दुआ भी करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला हार जाए। भारत और अफगानिस्तान जीत के साथ सीधे सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं। यदि ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ अफगानिस्तान भी अपना मैच हार जाए तो फिर इन दोनों के अलावा बांग्लादेश के भी 2-2 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत सेमीफाइनल में चला जाएगा और ग्रुप से दूसरी टीम का फैसला नेट रन रेट से होगा। एक गणित यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया जीत जाए और अफगानिस्तान हार जाए तो भी भारत और ऑस्ट्रेलिया अंतिम-4 में होंगे। मैच पर बारिश के भी आसार हैं और यदि मैच बारिश से धुल गया तो ऑस्ट्रेलिया को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान की हार की दुआ करनी होगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।