T-20 News: इमर्जिंग एशिया कप में दिखेगी पहाड़ के आयुष बडोनी की धमाकेदार बल्लेबाजी

खबर शेयर करें

तिलक वर्मा ओमान में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप 2024 टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत ए टीम की अगुआई करेंगे.

Emerging Asia Cup 2024:भारत ने 18 से 27 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा कर दी है। मेजबान ओमान के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित आठ टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। मुंबई इंडियंस के स्टार तिलक वर्मा को इमर्जिंग एशिया कप टी20 में भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है।आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले कई युवा स्टार क्रिकेटर भारत की इस टीम में शामिल हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स के बल्लेबाज आयुष बडोनी, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार निशांत सिंधु और मुंबई इंडियंस के बिग हिटर नेहल वढेरा और रमनदीप सिंह टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

 दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान हैं आयुष बदोनी ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 165 रन बनाए। इस तूफानी पारी के बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए अपनी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें खुद यकीन नहीं था कि वह कभी विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। 

यह भी पढ़ें 👉   चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे कैरेक्टर पर उठाए गए

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में आयुष बदोनी ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 19 छक्के लगाए, जिससे उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पहले स्टोनिया साहिल चौहान और वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज था। टिहरी जिले के सिलोड़ गांव निवासी क्रिकेटर आयुष बडोनी ने पदार्पण मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया। आयुष ने टिहरी जिले समेत उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।उसके पिता विवेक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाते हैं, जबकि मां विभा बडोनी गृहणी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।