हल्द्वानी: जंगल में पार्टी करने गए कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Haldwani News: हल्दूचौड़ के दौलिया गांव निवासी दिव्यांशु पांडे (20), ग्राफिक एरा कॉलेज में बी-कॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर का छात्र था। शनिवार को वह घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकला, लेकिन कॉलेज न जाकर दोस्तों के साथ पार्टी करने जंगल में पहुंच गया। वहां कुछ देर बाद दिव्यांशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पेड़ से लटका मिला शव
दिव्यांशु का शव बड़ी मंडी के पीछे स्थित जंगल में डेढ़ मीटर अंदर पेड़ से लटका पाया गया। घटनास्थल पर एक जला हुआ भगौना, आरी और ब्लेड मिले। दोपहर करीब सवा तीन बजे दिव्यांशु के दोस्त ने उसकी मां को फोन कर बताया कि दिव्यांशु ने फांसी लगा ली है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही दिव्यांशु के माता-पिता और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने दिव्यांशु के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने साजिश के तहत उसकी हत्या की और फिर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया।
पुलिस जांच में जुटी, तीन युवक हिरासत में
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है। घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
दिव्यांशु: माता-पिता का इकलौता बेटा
दिव्यांशु के पिता गोपाल दत्त पांडे टाटा कंपनी में कार्यरत हैं और उनकी मां सावित्री स्कूल में भोजन माता का कार्य करती हैं। माता-पिता के इकलौते बेटे की रहस्यमय मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर गई।







