उत्तराखंड: पहाड़ में पकड़ी 11 लाख की चरस, देवीधुरा से खरीदकर लाया था तस्कर

खबर शेयर करें

Champwat News: नशामुक्त भारत अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर चम्पावत में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध जिले में पुलिस टीम द्वारा चलाई जा रही कार्रवाई के अंतर्गत उन्हें 13 नवंबर को भारी सफलता मिली है। चम्पावत के रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी बुड़म क्षेत्र अंतर्गत मोटर साइकिल वाहन संख्या यूके 04 टी बी -4226 अपाचे में 22 वर्षीय साहिल नेहरा पुत्र शमशेर सिंह, उम्र निवासी H NO- 624 निन्दाना, थाना महम, जिला रोहतक, हरियाणा के कब्जे से 11.200 किलोग्राम चरस बरामद होने पर उसे गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक आरोपी को भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज ने वार्डों में जनसभाएं कर मांगें वोट

पुलिस टीम उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि घटना में शामिल हरियाणा के अन्य दो लोग जो कि साथ में आए थे और वाहन संख्या HR 46G 8997 से आगे-आगे रैंकी करते हुए जा रहे थे, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में थाना रीठा साहिब में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हम तीनों हरियाणा निवासी लोगों द्वारा हरियाणा राज्य से देवीधुरा आकर एक युवक से यह चरस खरीदी। इस युवक द्वारा यह चरस स्थानीय क्षेत्र के लोगों से कम दामों में खरीदकर ऊँचे दामों मे बेची जाती है। हमारे द्वारा पूर्व में भी तथा आज भी यह चरस उक्त व्यक्ति से खरीदी गयी। जिसे हम लोग हरियाणा राज्य में ले जाकर और ऊँचे दामों में बेचते है। आज भी यह चरस हमारे द्वारा उक्त युवक से खरीदकर ले जायी जा रही थी। लेकिन वह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार हो गया। चरस की कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्थानीय लोगों को रोजगार मेरी पहली प्राथमिकता: ललित जोशी

इधर एसपी अजय गणपति ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 5 हजार रुपए की नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। मीडिया से वार्ता में एसपी अजय गणपति ने चम्पावत में कहा कि वर्ष 2024 में अब तक नशा तस्करों के विरुद्ध यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि 56 अभियोगों में 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग चार करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ को पकड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस मामले में फरार अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।