सल्ट बस हादसाः 36 की मौत, घायलों से मिले सीएम धामी, दो एआरटीओ निलंबित

खबर शेयर करें

Haldwani News: सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हो गए। इस दुःखद घटना पर अत्यधिक दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा की

ओवरलोड बस के गहरी खाई में गिर जाने से 36 यात्रियों की मौत हो गई तो 19 घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत देशभर के नेताओं ने शोक जाहिर किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में अपना कार्यक्रम रद्द करके घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करने के साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं। फौरी तौर पर पौड़ी और रामनगर के एआरटीओ को निलंबित कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि बस गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी से कुमाऊं में रामनगर जा रही थी। गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन की ओर से संचालित बस सुबह करीब 8 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई। रातभर सफर करके यात्री यहां तक पहुंचे थे। रामनगर से सिर्फ 35 किलोमीटर पहले ही 43 सीट वाली बस अल्मोड़ा के मरचूला क्षेत्र में 650 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना क्यों और कैसे हुए यह जांच का विषय है। लेकिन शुरुआती वजह ओवरलोडिंग को माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को देने के साथ ही स्वयं रामनगर पंहुच कर मार्चुला में हुई बस दुघर्टना में घायलों की कुशल क्षेम एवं मृतकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की। घटना में गंभीर 6 घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश तथा 1 घायल को एसटीएच हल्द्वानी एयर एंबुलेंस के माध्यम से तथा 5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से एस टीएच हल्द्वानी भेजा गया,5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पंहुचाया गया। 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: पढ़िए सामान्य गणित के 10 सवालों के प्रश्न उत्तर

रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों की कुशलक्षेप जानते हुए मुख्यमंत्री ने उनके बेहतर उपचार हेतु आवश्यक निर्देश सीएमओ व अन्य को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले,अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाय इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को आश्वस्त कराया। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत जिलाधिकारी वन्दना, एसएसपी प्रहलाद मीणा, सीएमओ डॉ हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे। घटना की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। इससे पूर्व आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।