CTET 2024 दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई 

खबर शेयर करें

CTET 2024 December: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है जो कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की पात्रता प्राप्त करना चाहते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. CTET की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों की योग्यता जानी जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नर्स से छेड़छाड़ मामले में आया नया मोड़, उधार लिए थे रूपये

CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) के लिए और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए होता है. पेपर-2 का आयोजन सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा, जबकि पेपर-1 का आयोजन दोपहर 02:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो शिक्षक बनने के इच्छुक हैं और इसे पास करके उन्हें सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: राजनीतिक विज्ञान से संबंधित 20 सामान्य ज्ञान के प्रश्न

CTET परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल और ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर) के लिए एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक पेपर का शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर का 600 रुपये है. यह शुल्क परीक्षा के लिए आवेदन करने के समय जमा करना होता है, इसलिए उम्मीदवारों को इसे ध्यान में रखना चाहिए.

CTET में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता निर्धारित की गई है. पेपर-1 के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास करनी होगी और साथ ही दो साल का डीएलएड या चार साल का बीएलएड कोर्स पूरा होना चाहिए. वहीं, पेपर-2 के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड या समकक्ष डिग्री की आवश्यकता है. उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 साल है, जबकि अधिकतम उम्र की कोई लिमिट नहीं है. इस प्रकार, CTET परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक सभी उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।