Govt Job 2023: IGNOU में निकली वैकेंसी, 12वीं पास उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई…

खबर शेयर करें

IGNOU Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पर कुल 200 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और recruitment.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल निर्धारित की गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

नोटिफिकेशन के अनुसार यहां 200 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके तहत जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यदि आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़िया है तो आपके लिए नौकरी करने की यह बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आप आवेदन कर सकते हैं।

Ad

शैक्षिक योग्यता-

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा निकाली गई वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा उनके पास कम्प्यूटर पर इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। जबकि 35 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हिन्दी में होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज: पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़ पुलिस हैरान

उम्र सीमा-

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की गई है। जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19 हजार 900 रुपए से लेकर 63 हजार 200 रुपए हर महीने सैलरी के रूप में प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

कैसे करें आवेदन-

इग्नू द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर इग्नू रिक्रटमेंट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन फॉर्म भरकर समस्त दस्तावेज अपलोड कर दें। अब आवेदन शुल्क जमा करने के साथ ही फॉर्म को सबमिट कर दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।