पिथौरागढ़ः धारचूला का दीपक निकला स्मैक तस्कर, दो लाख की स्मैक संग गिरफ्तार
Pithoragadh News: पहाड़ों में स्मैक तस्करी चरम पर है। पिछले कुछ सालों से पहाड़ों में नशे से तेजी से अपने पांव पसारे है। अबपिथौरागढ़ पुलिस ने 7.15 ग्राम स्मैक पकड़ी है। स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पिथौरागढ़ एसओजी व पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने टकाना तिराहे से खड़ी गली में राजा होटल वाली गली से आते हुए एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास स्मैक मिली। स्मैक का वजन कुल 07.15 ग्राम था। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम दीपक पार्की पुत्र स्व. दल बहादुर निवासी धारचूला रोड बस्ते, थाना जाजरदेवल पिथौरागढ बताया। स्मैक की कुल कीमत लगभग 215000 रूपये बताई गई है।
वहीं आरोपी से 18 हजार नकद व एक फोन जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। बरामद किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी को स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया। भारी मात्रा में स्मैक मिलने के बाद पुलिस पूरे मामला की जांच कर रही है, ताकि तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सकें।