हल्द्वानी: भीमताल में बिना पत्थर बिछाये कर दिया डामरीकरण, पनेरू ने किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें

Haldwani News: रविवार को बुद्ध पार्क में सांकेतिक रूप से धरने पर बैठे भीमताल विधानसभा के ग्रामीण एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि हर साल डामर और पैच का कार्य किया जाता है। भीमताल विधानसभा एवं अन्य क्षेत्रों में डामर तो हुआ लेकिन उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है और कहीं-कहीं जगह उखाड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि कई जगह सड़क पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच गई है और दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि कई स्थानों पर बिना पत्थर बिछाए डामरीकरण कर दिया गया है ।अब वह उखाड़ने लगा है मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि ऐसी सड़कों की जांच हो और ऐसे जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: श्रीनगर में लगेगा 13वां "किताब कौतिक", जानिए क्या रहेगा खास

उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र की अधिकांश मुख्य मार्ग खराब होने एवं पैराफिट सुरक्षा रेलिंग नहीं होने के कारण आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।सड़कों में निर्धारित मानव को के अनुरूप कार्य नहीं होने से अभी अल्मोड़ा मरचूला जैसी मार्मिक दुर्घटना हो रही है। बता दें कि भीमताल की भी अधिकांश सड़कों में डामरीकरण एवं सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। भीमताल धारी रामगढ़ एवं ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब हुई है। वहीं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि विगत एक वर्षों में विकासखंड ओखलकांडा में भी तमाम दुर्घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा भी अन्य सड़क मार्गो पर भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं ग्रामीण एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि ओखलकांडा के छिडाखान से मिडार मोटर मार्ग विकासखंड ओखलकांडा एवं खेती से जेटेश्वर मार्ग धौलादेवी विकासखंड अल्मोड़ा एवं बन्ना से बौसा विकासखंड भीमताल एवं कालापाताल से सरना रामगढ़ नैनीताल एवं पतलोट से गोनियारो मोटर मार्ग ओखलकांडा एवं पश्या से भीडापानी नाई से मोरननौला मार्ग ढोलीगांव कुलौन लिंगडानी एवं कैड़ागांव मोटर मार्ग को ठीक करने एवं रोड़ पर प्रॉपर रूप से झाड़ी कटान एवं पैराफिट एवं गुणवत्ता युक्त मानकों के अनुरूप डामरीकरण किया जाय। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों का सफर आरामदायक हो सके ।
इस मौके पर राज्य आन्दोलनकारी पी सी शर्मा, एन.एस बर्गली, कमल सिंह बिष्ट, गणेश सिंह, नवीन चन्द्र, नरेन्द्र खनवाल, रश्मि खनवाल,।प्रकाश पनेरु , निकेश पनेरु सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।