NEET UG Result: NEET-UG के नतीजे घोषित, तनिष्का ने ALL INDIA में हासिल की 1st रैंक

NEET UG Result 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 7 सितंबर को देर रात नीट यूजी 2022 का रिजल्ट जारी किया. नीट यूजी 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक किया जा सकता है. एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की, व्यक्तिगत स्कोर कार्ड, कट-ऑफ और ऑल इंडिया रैंक भी जारी कर दी है. नीट यूजी परीक्षा के लिए कुल 18,72,343 कैंडिडेट़्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 17,64,571 परीक्षा में शामिल हुए थे. नीट यूजी 2022 में कुल 9,93,069 कैंडिडेट पास हुए हैं.
राजस्थान की तनिष्का ने 715 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है। वहीं 715 अंकों के साथ ही दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा ने दूसरी, कर्नाटक के ऋषिकेश ने तीसरी व कर्नाटक की ही रुचा पावसे ने चौथी रैंक हासिल की है। इन सभी को 720 में 715 अंक मिले हैं।

एनटीए ने इसके साथ ही करीब 9.93 लाख छात्रों को सफल घोषित किया गया है। नीट यूजी में इस बार करीब 17.64 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। राज्यवार सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 1.17 लाख छात्र सफल रहे। जबकि दूसरे स्थान पर रहे महाराष्ट्र के 1.13 लाख छात्र सफल रहे। एनटीए ने इसके साथ ही नीट यूजी-2022 का कटआफ भी जारी किया है।










