उत्तराखंड:(शाबाश भुली)- रामनगर की नीलम ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक
Ramnagar News:राष्ट्रीय सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट में रामनगर की नीलम भारद्वाज ने अद्वितीय प्रदर्शन कर नया इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में नीलम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी बनाई। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।
नीलम ने 137 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड ने यह मैच 259 रनों के बड़े अंतर से जीता। नीलम को उनकी शानदार पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।
नीलम रामनगर स्थित डीडीसीएम कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेती हैं। उनके कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने इसे उनके करियर की बड़ी उपलब्धि बताते हुए गर्व व्यक्त किया है। नीलम की इस ऐतिहासिक पारी ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।