नैनीतालः पति ने प्रेमिका को गिफ्ट की स्कूटी, पत्नी ने कर दी सरेबाजार प्रेमिका की धुनाई…

खबर शेयर करें

Naimital News: अगर पति-पत्नी के बीच को तीसरा आये तो पत्नी यह बात बिल्कुल भी रास नहीं आती है। ऐसा ही मामला नैनीताल में देखने को मिला है। जहां बुधवार की शाम पति की बेवफाई से परेशान महिला ने तल्लीताल पेट्रोल पंप के पास जमकर हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं पत्नी ने पति की प्रेमिका की बाजार में पिटाई कर दी। मौके पर हो हंगामा हो गया। तो मामला चैकी तक पहुंचा। पुलिस ने काउंसलिंग कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। आइये जानते है पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार नैनीताल के मल्लीताल निवासी एक शादीशुदा युवक का तल्लीताल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपने पति के प्रेम प्रसंग की खबर पत्नी को लगी तो वह आग बबूला हो गई। जिसके बाद पत्नी शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंच गई। फिर क्या था पुलिस ने दोनों को बुलाया और पति-पत्नी में सुलह कराई और पत्नी ने युवती को आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। लेकिन कहानी तो अब शुरू होने वाली थी। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  Indian Army Job; सेना में निकली बंपर भर्ती, शुरू हुए आवेदन…

महिला के पति ने प्रेमिका के साथ फिर से घूमना शुरू कर दिया। यही नहीं प्रेमिका को अपने नाम पर दर्ज स्कूटी भी गिफ्ट कर दी। अब फिर से पत्नी को इस बात की भनक लगी तो बुधवार देर शाम उसने प्रेमिका को तल्लीताल पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी के साथ पकड़ लिया। पति की बेवफाई से गुस्से में लाल हुई महिला ने बीच सड़क युवती की जमकर पिटाई कर दी। हंगामा देख लोगों ने बीच बचाव किया। महिला तल्लीताल डांठ स्थित चैकी पहुंच गई। जहां वह युवती के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगी। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि फिलहाल पति-पत्नी व युवती को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *