नैनीताल: जिले भर अब गांव-गांव होंगी कोरोना जांच, देखिये अपने गांव का नाम और तारीख

खबर शेयर करें

नैनीताल : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड-19 संक्रमण के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड टेस्ट कैम्प लगाये जा रहे है। उन्होेने बताया कि सैम्पलिंग शिविर में सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेगे।

उन्होने बताया कि विकास खण्ड रामगढ में 19 मई को बोहराकोट, भियालगाॅव व जौरासी में कोविड-19 जांच शिविर लगाये जायेगे। इसी तरह 20 मई को नैकाना, गढगांव, म्यौडा, कूल में तथा 21 मई को दरमोली, नथुवाखान, सुयालबाडी ग्रामीण बाजार व 22 मई को मौना, बडेत, सिमायल रैक्वाल, कमोली तथा 23 मई को सतबंूगा, दाडिम, दुबखड, सिरसा तथा 24 मई को सूपी, हरतोला, चोपडा तथा 25 मई को खेरदा, लोश्ज्ञानी, क्वारब तथा 26 मई को मुक्तेश्वर, सुरालगांव, मल्ला क्वारब तथा 27 मई को गहना, टिकुरी, गंगरकोट साथ ही 28 मई को लाद, गल्ला, दियारी व कफलाड में कोविड-19 जांच शिविर लगाये जायेगे।

Ad
उन्होेने बताया कि विकास खण्ड भीमताल में 19 मई को ग्राम पंचायत खुर्पाताल, 21 मई को ग्राम पंचायत चोपडा, 22 मई को ज्योली, 23 ज्योलीकोट, 24 मई को भल्यूटी, 25 मई को देवीधुरा, 26 मई को जलालगांव, 27 मई को रोखड, 28 मई को अधौडा, 29 मई को गेठिया, 30 मई को गहलना, 01 जून को बजून, 02 जून को खमारी, 03 जून को बोहरागांव, 04 जून को नाईसेला, 05 जून को बेल, 06 जून को सडियाताल व 07 जून को थापला को कोविड-19 जांच हेतु शिविर लगाये जायेगे। डीएम गर्ब्याल ने सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये  कि वे ग्रामसभा में निर्धारित तिथि को कोविड जांच शिविर लगाना सुनिश्चित करें।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।