नैनीताल: हैड़ाखान के पास पेड़ से लिपटा दिखा 8 फिट लम्बा अजगर, देखिए वीडियो…

खबर शेयर करें

Bhimtal News: आज हैड़ाखान में एक अजहर के दिखने से हड़कंप मच गया। ओखलकांडा के हैड़ाखान रोड लूगड़ बडौंन रेंज के पास एक पेड़ की डाल पर ग्रामीणों ने अजगर लिपटा हुआ देखा, जिससे सभी दहशत में आ गए। वही प्रत्यक्षदर्शी कमल बोरा ने अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी। और अपने कैमरे में कैद कर लिया । एक पेड़ की डाल पर बृहस्पतिवार दोपहर 1बजे पेड से अजगर लिपटा कुछ ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों को दिखाई दिया। लगभग सात फुट लंबे अजगर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। देखिए वीडियो…

ग्रामीणों ने वन विभाग को अजगर निकलने की सूचना दी। कई घंटे के बाद वन विभाग के कर्मचारी उस क्षेत्र में पहुंचे ‌। क्षेत्राधिकारी बडौन भानु प्रकाश हरबोला ने बताया कि अजगर के पेड़ पर चढ़े होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि मौके पर वनकर्मियों को भेजकर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया। और अजगर को पकड़ने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया । रेस्क्यू टीम में सुभाष बेलवाल डूंगर सिंह संविदा कार्मिको मौजूद थे ।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *