नैनीताल: मुक्तेश्वर में चला स्वच्छता अभियान, रैली और नुक्कड़ नाटकों के जरिए किया लोगों को जागरूक…

खबर शेयर करें

Mukteshwar News: उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देश पर आज मुक्तेश्वर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं ने रैली निकालकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जागरूक किया। रैली में जिले के कई अधिकारियों और स्वयं सहायता समूह ने प्रतिभाग किया। आगे पढ़िए…

रैली में स्लोगन और नारों के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं ने मोहन बाजार, मंदिर परिसर और आईबीआरआई गेट तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। इससे पहले इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः रिजाॅर्ट में चल रहा था कैसिनो, 27 जुआंरियों और पांच डांसर को पुलिस ने पकड़ा…

स्कूल में नुक्कड़ नाटक, झोड़ा चांचरी आदि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं दाडीमा, सूपी, गहना, नथुवाखान और मुक्तेश्वर के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर के प्रधानाचार्य प्रकाश आर्या ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अमृत नाद उत्सव में मची संगीत की धूम, शुभनाद संगीत विद्यालय की छात्राओं ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध…

इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु मुख्य उद्यानधिकारी राहुल आनंद, मोहनलाल उद्यान अधिकारी, उषा जोशी पटवारी गहना- मुक्तेश्वर, कंचना गोस्वामी ग्राम विकास अधिकारी, बिडियो रमेश चंद्र भट्ट, वीडियो उमेश पलड़िया, cds स्वजल लक्ष्मी कुमारी, वीपीडीओ विपिन कुमार सैनी, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष आशा देवी, प्रधानाध्यापिका अनुराधा सक्सेना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उमा देवी, सुनीता आर्या, ग्राम प्रधान मुक्तेश्वर पुष्पा आर्या, ममता रैकवाल, राजेश कुमार, उप प्रधान दाडिमा नीतू सिंह एवम स्वयं सहायता समूह, ग्राम दाडिमा और जसपुर के ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *