नैनीतालः (गजब)- बहन के बैंक खाते से भाई ने साफ किए 1.37 लाख, सीसीटीवी देख पुलिस और घरवाले भी हुए हैरान…

खबर शेयर करें

Nainital News: कभी-कभी ऐसे मामले आते है जिस सुनकर लोग भी हैरान हो जाते है। अब ताजा मामला नैनीताल का है। जहां एक किशोर ने अपनी ही बहन से ठगी कर ली। उसके बहन के खाते से 1.37 लाख की रकम निकाल ली। जब बैंक पासबुक में रूपये निकले दिखे तो बहन हैरान हो गई। ऐसे में उसने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस जांच पता चला कि युवती के एटीएम से उसका भाई ही कई बार पैसे निकालते दिखा। जिसके बाद त्र पुलिस ने किशोर की काउंसलिंग कर परजिनों को सौंप दिया है। आगे पढ़िये…

जानकारी के अनुसार एक युवती नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में कार्यरत है। युवती ने बैंक जाकर पासबुक में एंट्री करवाई तो खाते में रूपये निकले थे। जिसके बाद उसने तत्काल खाते को सीज करवा दिया। और फिर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। शिकायत पर कोतवाली पुलिस को बैंक से जानकारी मिली कि एटीएम से ही रकम निकाली गई है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (दुःखद)- शिलांग में में शहीद हुए देवभूमि के हवलदार कुलदीप सिंह, परिवार में मचा कोहराम…

इसके बाद पुलिस युवती के आवास के निकट के एटीएम चेक करने पहुंची, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो उसमें कई बार युवती का भाई ही एटीएम से पैसे निकालते दिखा। जिसे देख पुलिस भी हैरान हर गई। वहीं जब यह बात घरवालों को पता चली तो उनके भी होश उड़ गए। इस मामले में कोतवाल प्रीतम सिंह का कहना है कि युवती के भाई को कोतवाली में पूछताछ और काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

Ad
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *