Nainital Breaking: कोसी नदी में नहाते समय डूबा लखनऊ का पर्यटक, मौत

खबर शेयर करें

Ramnagar News: इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों की रूख कर रहे है। ऐसे में कई हादसे सामने आ रहे है। कही वाहन दुर्घटनाग्रस्त की खबरें तो कहीं डूबने की खबरें। अब रामनगर के गर्जिया मंदिर के समीप कोसी नदी के झूला पुल में नहाते समय एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरफ की टीम ने पर्यटक के शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक लखनऊ निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी गजराज के पक्ष में इस दिन होगा सीएम धामी का रोड शो

झूला पुल के पास वह गहरे कुंड में डूबा

जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी राजीवपुरम ई ब्लॉक मोहनभोग चौराहा लखनऊ अपने दोस्त पुष्कर सिंह के साथ सोमवार सुबह काठगोदाम पहुंचे थे। इसके बाद दोपहर में वह गर्जिया मंदिर पहुंचे। यहां वह कोसी नदी में नहाने लगे। अचानक झूला पुल के पास वह गहरे कुंड में डूबने लगे। तभी उसके दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। मौके पर हो हल्ला हुआ तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: स्थानीय लोगों को रोजगार मेरी पहली प्राथमिकता: ललित जोशी

गर्जिया दर्शन को आया था नरेन्द्र

इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने नरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला। शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उसके दोस्त दोस्त पुष्कर सिंह ने बताया कि मृतक प्राइवेट कंपनी में नौकरी था। एक बेटी व एक बेटा है। गर्जिया मंदिर में दर्शन करने का प्लान अचानक बना और नरेंद्र ने ही उसका टिकट कराया था। सोमवार की रात लखनऊ लौटना था। तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।