नैनीतालः विराट कोहली, रिंकू सिंह और आरपी सिंह के बाद अब सुरेश रैना पहुंचे बाबा नीम करौली के धाम

खबर शेयर करें

Haldwani News: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अब बाबा नीब करौरी के भक्तों में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर का दौरा किया। वहाँ रैना ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए, हनुमान चालीसा का पाठ किया और ध्यान में लीन हो गए। इसके साथ ही, उन्होंने मंदिर के प्रबंधन से बाबा की लीलाओं और चमत्कारों के बारे में भी जानकारी ली। बाबा नीब करौरी महाराज के प्रति उनकी आस्था का यह कदम उनकी आध्यात्मिक यात्रा की दिशा में एक नया संकेत है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सीएम धामी ने पेयजल व विद्युत विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार, पढ़िए पूरी खबर…

कैंची धाम में पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना मंदिर के शांत और आध्यात्मिक वातावरण में बेहद प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर आकर उन्हें एक अद्भुत और आलौकिक शक्ति का अहसास हुआ है। मंदिर प्रबंधन ने उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक भी भेंट की। इस दौरान रैना के प्रशंसकों को उनके आने की जानकारी मिलते ही वे भी मंदिर में पहुंच गए। रैना ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए और उनके साथ सेल्फी भी ली। करीब एक घंटे के बाद, उन्होंने वहां से विदा ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आन्तरिक मार्गों को 15 दिसम्बर तक ठीक करें नगर निगमः धामी

इससे पहले, अगस्त महीने के पहले सप्ताह में प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह भी बाबा नीब करौरी के कैंची धाम आश्रम पहुंचे थे। उनके साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शिवम वर्मा और हल्द्वानी निवासी युवा क्रिकेटर आर्यन जुयाल भी थे। इस यात्रा के दौरान तीनों ने बाबा नीब करौरी महाराज के दरबार में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की। रिंकू सिंह ने ध्यान लगाकर उस आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव किया, जिसके लिए बाबा का कैंची धाम आश्रम विशेष रूप से जाना जाता है।  कुछ वर्ष पहले विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दर्शन करने पहुंचे थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।