हल्द्वानी: क्वींस स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद
Haldwani News: आज क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शहीद हुए सैनिकों को भाव भीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और कारगिल विजय दिवस के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश प्रेम से ओत प्रोत कार्यक्रम कर सभी की आंखे नम कर दीं।
इस दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रबंधक महोदय आरपी सिंह ने कारगिल में शहीद हुए सैनिकों को याद किया एवं बच्चों को देश प्रेम की भावना से प्रेरित किया। विद्यालय के उपप्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिक अधिकारी स्नेहा कार्की , प्रधानाचार्य डॉ. बीबी पांडे एव विद्यालय के सभी गुरुजनों ने शहीदों को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दीं।