KVS Admission 2023: कक्षा 1 में प्रवेश के लिए KVS में रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया…

खबर शेयर करें

KVS Class 1 admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज से केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। आवेदन फॉर्म kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध होगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल शाम 7 बजे तक है। केवीएस में कक्षा एक में एडमिशन की न्यूनतम आयु 6 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 31 मार्च 2023 को की जाएगी। केवीएस कक्षा 1 में पहली प्रोविजनल सेलेक्शन और वेटलिस्ट 20 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर:(बड़ी खबर)-कांग्रेस ने कुंदन भंडारी को बनाया डिगरा से जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी

केवीएस (KVS) में कक्षा एक के एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु मात्र 6 वर्ष निर्धारित की गई है । अगर इससे कम का को ई बच्चा होता है तो उसका एडमिशन नहीं हो पाए । फिल वो अगले साल ही दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है । केवीएस (KVS) कक्षा 2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तीन अप्रैल 2023 से शुरू होगा । इसके लिए जो भी इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे के रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

Ad

केवीएस (KVS) में दाखिले के लिए एक साधारण सी प्रक्रिया है. अभिभावकों सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । यहां वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना होगा । अगर कोई अपने बच्चे का कक्षा एक के लिए आवेदन करना चाहते है तो रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं । इसके अलावा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉगइन भी जरूर करें । जब रजिस्ट्रेशन सबमिट हो जाए तो प्रिंट आउट डाउनलोड जरूर कर लें ।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।