KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स में Andre Russell ने मचाई तबाही, 20 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

खबर शेयर करें

KKR vs SRH: ईडन गार्डन्स के मैदान पर आंद्रे रसेल का तूफान आया है। रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे सनराइजर्स हैदराबाद का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया। केकेआर के स्टार बल्लेबाज ने 256 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए जमकर तबाही मचाई। रसेल ने मैदान के चारों कोने में लंबे-लंबे सिक्स जड़े। कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के जमाए और महज 20 गेंदों पर अर्धशतक जमाया।

रसेल ने आते के साथ ही मोर्चा संभाला और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। रसेल ने पहले मयंक मार्कंडेय को अपना शिकार बनाया और उनके ओवर में दो छक्के जमाए। इसके बाद रसेल के बल्ले से एक के बाद एक बड़े शॉट्स निकले। कैरेबियाई बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रसेल के बल्ले से निकला यह इस सीजन का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक भी है। रसेल ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर तूफानी पार्टनरशिप जमाई और केकेआर के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।