Kangana Ranaut ने शुरू की ‘Tejas’ की शूटिंग, Photo Viral
हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह भारतीय वायु सेना की वर्दी में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपने अगले मिशन ‘तेजस’ पर…आज से शुरू हो रहा है। जोश से भरपूर, इसके लिए शानदार टीम का शुक्रिया’. बता दें कि इस फिल्म में वह एक फाइटर पायलट की भूमिका निभा रहीं हैं।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकिमंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। अब वह ‘तेजस’ (Tejas) की शूटिंग में जुट गईं।अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी अगली फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू कर दी है और फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की लाइन ‘हाउ इज द जोश? हाई सर’ को ‘जोश इज सोरिंग हाई’ कहकर अपनी खुद की स्पिन दी है।
कंगना अपनी तीनों अपकमिंग फिल्मों ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में अलग-अलग अंदाज और रुप में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने ‘तेजस’ की एक झलक दिखला कर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। ‘तेजस’ का निर्देशन नवोदित सर्वेश मेवाड़ ने किया है। यह फिल्म आरएसवीपी की दूसरी फिल्म होगी जो जनवरी 2019 में रिलीज हुई बेहद सफल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद भारतीय सेना को सम्मान देगी।