Job Alert : IBPS PO के 6432 पदों पर निकली नौकरी, आखिरी तारीख 22 अगस्त

खबर शेयर करें

IBPS PO Exam 2022 Notification Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी  के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अगस्त तय की गई है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक सहित अन्य बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 6432 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 2596 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1741 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 616 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 996 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 483 पद शामिल हैं।

Ad

योग्यता

प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में छात्र महोत्सव की धूम, लोकनृत्य प्रतियोगिता में बद्रीनाथ सदन प्रथम

चयन

प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह प्रिलिमनरी परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 2 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।