IPL 2024: ठाकुर तो जियो, धौनी को देखकर शुरू की कीपिंग, अब गेंदबाजी से बरपाया कहर…

खबर शेयर करें

LSG vs GT: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में फैंस एक बार फिर मयंक यादव का कहर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन एक ओवर करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, यश ठाकुर ने उनकी कमी नहीं खलने दी। अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस को धुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन का स्कोर बनाया। स्टोइनिस ने 58 रन की पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात 130 रन पर सिमट गई। साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 31 रन की पारी खेली। युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः किसना डायमंड & गोल्ड ज्वैलरी के लकी ड्रॉ में निकली ग्राहक की कार, खुशी से झूम उठा परिवार

यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ 3.5 ओवर में 1 मेडन और 30 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए। इनमें शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और नूर अहमद का विकेट शामिल है। यश ठाकुर गुजरात के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले उमरान मलिक ने साल 2022 में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे। साल 2023 में भुवनेश्वर कुमार ने अहमदाबाद में 30 रन देकर पांच विकेट लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी ने जनता से पूछा सवाल, क्या आप हल्द्वानी में अपराधियों का बोलबाला चाहते है?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। एमएस धोनी को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखकर यश ठाकुर को क्रिकेट का चस्का लग गया और उन्होंने विकेटकीपिंग करना शुरू कर दिया। एक बार उनके कोच प्रवीण हिंगणीकर ने उन्हें गलती से गेंदबाजी करते देखा। उनसे कहा कि अब कभी भी कीपिंग ग्लव्स न पहनें। यश ने उनसे कहा कि मैं धोनी जैसा बनना चाहता हूं सर। हिंगणीकर के लिए उन्हें मनाना आसान नहीं था।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।