IPL 2024: कोहली-गंभीर मिलन पर पुलिस का मीम्स हुआ वायरल, 112 डायल करो, झगड़ा समाप्त करो भाई

खबर शेयर करें

RCB vs KKR 10th Match: आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में 2013 से चली आ रही कोहली (Kohli) और गंभीर (Gambhir) की लड़ाई पर विराम लग गया। एम चिन्नास्वामी के मैदान पर शुक्रवार को विराट कोहली और गौतम गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद का अंत कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्स हैंडल पर मजेदार मीम्स शेयर कर लोगों को जागरूक किया।

दिल्ली पुलिस ने लोगों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया। दिल्ली पुलिस ने एक्स हैंडल पर गंभीर और कोहली फोटो शेयर करते लिखा, झगड़ा हुआ? डायल 112 और झगड़े को समाप्त करो! कोई भी झगड़ा ‘विराट’ या ‘गंभीर’ नहीं। किसी भी समस्या में मदद के लिए 112 तैयार! दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है।

शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। विराट कोहली ने नाबाद 83 रन की पारी खेली। केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए। सुनील नारायण ने 47 रन तो वेंकटेश अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। कोलकाता दो मैच जीतकर प्लाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।