IPL 2024: कोहली-गंभीर मिलन पर पुलिस का मीम्स हुआ वायरल, 112 डायल करो, झगड़ा समाप्त करो भाई

RCB vs KKR 10th Match: आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में 2013 से चली आ रही कोहली (Kohli) और गंभीर (Gambhir) की लड़ाई पर विराम लग गया। एम चिन्नास्वामी के मैदान पर शुक्रवार को विराट कोहली और गौतम गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद का अंत कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्स हैंडल पर मजेदार मीम्स शेयर कर लोगों को जागरूक किया।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया। दिल्ली पुलिस ने एक्स हैंडल पर गंभीर और कोहली फोटो शेयर करते लिखा, झगड़ा हुआ? डायल 112 और झगड़े को समाप्त करो! कोई भी झगड़ा ‘विराट’ या ‘गंभीर’ नहीं। किसी भी समस्या में मदद के लिए 112 तैयार! दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है।
शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 182 रन बोर्ड पर लगाए थे। विराट कोहली ने नाबाद 83 रन की पारी खेली। केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए। सुनील नारायण ने 47 रन तो वेंकटेश अय्यर ने 50 रन की पारी खेली। कोलकाता दो मैच जीतकर प्लाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।