IPL 2022: केएल राहुल का तूफान, सेंचुरी के साथ रचा इतिहास

MI vs LSG LIVE Cricket Score: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने 100वें मैच में शानदार शतक जड़ा । उन्होंने ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 103 रन की पारी खेली । मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल का ये दूसरा शतक रहा । कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे टीम का स्कोर भी एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया ।
19वां ओवर डालने आए मिल्स की गेंदों पर 22 रन बने और कप्तान राहुल ने 56 गेंदों में आईपीएल का तीसरा शतक पूरा किया । खनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए । कप्तान राहुल 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे । इस शतक के साथ राहुल 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 100वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसी के नाम था। जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 86 रन बनाए थे। कप्तान केएल राहुल ने अपने 100वें मैच में नाबाद 103 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

केएल राहुल से पहले किसी भी बल्लेबाज का अपने 100वें आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस के नाम था। डुप्लेसिस ने अपना 100वां आईपीएल मैच 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 86 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर डेविड वार्नर हैं। वार्नर ने 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 69 रन बनाए थे। मुरली विजय ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना 100वां आईपीएल मैच खेला था। उस मैच में मुरली विजय ने 59 रन की पारी खेली थी।













