Indin Army Bharti 2023: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें नोटिफिकेशन…

खबर शेयर करें

Agniveer Recruitment 2023: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती करने जा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र समेत देशभर में आर्मी की रैली होने वाली है। आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। आगे पढ़िये…

ये भर्तियां अग्निवीर जेनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क/ स्टोर कीपर, ट्रेड्समैन के पदों पर की जाएंगी. आपका सेलेक्शन आपके द्वारा जमा किए गए एप्लिकेशन फॉर्म की शॉर्टलिस्टिंग, ऑनलाइन CCE एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 साल 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होना चाहिए। इस बार के लिए आयु सीमा की कटऑफ डेट 1 अक्टूबर 2002 से लेकर 1 अप्रैल 2006 तक है। आगे पढ़िये…

Ad

 शैक्षणिक योग्यता –

  • अग्निवीर ट्रेड्समैन- हर विषय में 33% मार्क्स के सात क्लास 8 पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। सभी सब्जेक्ट्स में 33% के साथ 10वीं पास करने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर- आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम में औसत 60% मार्क्स के साथ 12वीं पास, इंग्लिश और मैथ्स/ अकाउंट्स में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं।
  • अग्निवीर टेक्निकल- साइंस (PCM) के साथ क्लास 12 पास हों या फिर 10वीं के बाद ITI या दो या तीन साल का कोई टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स किया हो।
  • अग्निवीर जेनरल ड्यूटी- औसत 45% मार्क्स के साथ 10वीं पास हों. हर विषय में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

RO आगरा, ऐजवल, अलमोड़ा, अमेठी, बरेली, बैरकपुर, बेरहामपुर, कटक, लैंसडाउन, लखनऊ, मेरठ, पिथौरागढ़, संबलपुर, सिलिगुड़ी, पुणे, गया, जोरहाट, कटिहार, मुजफ्फरपुर, रांची, सिकंदराबाद, सिलचर, विशाखापत्तनम, शिलौंग समेत अन्य जगहों के लिए अलग-अलग जॉब नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।