30 मई को होनी वाली इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस परीक्षा स्थगित, पढिय़े पूरी जानकारी
Indian Army Common Entrance Exam-पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है। कई परीक्षा इस माह होनी थी लेकिन अब खबर आ रही है कि 30 मई को होने वाले इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होनी थी लेकिन अब इसके स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा आर्मी सेंटर, हैदराबाद में आयोजित होने वाली था।
गौरतलब है कि यह परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च के बीच हकीमपेट के तेलंगाना स्टेट स्पोट्र्स स्कूल में हुई सेना भर्ती रैली के सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित होनी थी। अब इसके लिए डिफेंस विंग द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार एक आधिकारिक सूचना जारी की गई है। आदेश के अनुसार 30 मई को प्रस्तावित इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम Indian Army Common Entrance Exam को स्थगित किया जा रहा है। परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही घोषित की जाएगी। वहीं अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अधिक अपडेट के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www. joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं।
इसके पहले इंडियन आर्मी ने जयपुर और जोधपुर में होने वाली इंडियन आर्मी रैली भती परीक्षा को मौजूदा स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 30 मई को जयपुर और जोधपुर में होनी थी। मीडिया रिपोर्ट में राजस्थान के डिफेंस पीआरओ ने बताया था कि 30 मई 2021 को रैली और मेडिकल रूप से फिट कैंडिडेट्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया गया है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों को एलान किया जायेगा।