30 मई को होनी वाली इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस परीक्षा स्थगित, पढिय़े पूरी जानकारी

खबर शेयर करें

Indian Army Common Entrance Exam-पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है। ऐसे में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है। कई परीक्षा इस माह होनी थी लेकिन अब खबर आ रही है कि 30 मई को होने वाले इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होनी थी लेकिन अब इसके स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा आर्मी सेंटर, हैदराबाद में आयोजित होने वाली था।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

गौरतलब है कि यह परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च के बीच हकीमपेट के तेलंगाना स्टेट स्पोट्र्स स्कूल में हुई सेना भर्ती रैली के सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित होनी थी। अब इसके लिए डिफेंस विंग द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार एक आधिकारिक सूचना जारी की गई है। आदेश के अनुसार 30 मई को प्रस्तावित इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम Indian Army Common Entrance Exam को स्थगित किया जा रहा है। परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही घोषित की जाएगी। वहीं अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के संबंध में अधिक अपडेट के लिए भारतीय सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www. joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके पहले इंडियन आर्मी ने जयपुर और जोधपुर में होने वाली इंडियन आर्मी रैली भती परीक्षा को मौजूदा स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 30 मई को जयपुर और जोधपुर में होनी थी। मीडिया रिपोर्ट में राजस्थान के डिफेंस पीआरओ ने बताया था कि 30 मई 2021 को रैली और मेडिकल रूप से फिट कैंडिडेट्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया गया है। जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों को एलान किया जायेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।